नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे। आपका इस लेख UP Board Solutions में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान के Class-8 Science के Chapter-9 दिव्यांगता के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —
UP Board Solutions for Class-8 Science Chapter-9 दिव्यांगता
अभ्यास प्रश्न
1. दिये गये विकल्पों में सही विकल्प चुनिए-
(क) श्रवण दिव्यांग अक्षम होते हैं-
(i) सुनने में
(ii) बोलने में
(iii) सुनने एवं बोलने में
(iv) देखने में
उत्तर– विकल्प (iii) सुनने एवं बोलने में
(ख) हड्डियों, जोड़ो या माँसपेशियों की अक्षमता को कहते हैं-
(i) डिस्लेक्सिया
(ii) दृष्टिबाधिता
(iii) डिसग्राफिया
(iv) लोकोमोटर दिव्यांगता
उत्तर– विकल्प (iv) लोकोमोटर दिव्यांगता
(ग) विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है-
(i) 3 जनवरी को
(ii) 3 जून को
(iii) 3 दिसम्बर को
(iv) 3 अगस्त को
उत्तर– विकल्प (iii) 3 दिसम्बर को
2. निम्नलिखित कथनों में सही कथन के सामने सही (√) तथा गलत कथन के सामने गलत (×) का चिह्न लगाइए-
(क) प्राथमिक उपचार पेटी में मलहम एवं कुछ दवाएँ होनी चाहिए। (√)
(ख) एण्टीसेप्टिक क्रीम संक्रमण से बचाने के लिए उपयोग की जाती है। (√)
(ग) अंतिम दिनांक वाली दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। (√)
(घ) डिसग्राफिया सुसंगत ढंग से न लिख पाने की अक्षमता है। (√)
(ङ) दिव्यांग साथियों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व नहीं है। (×)
3. रिक्त स्थानों की पूर्ति करिए-
(क) मानसिक दिव्यांगता से पीड़ित व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि सामान्य से काफी कम होती है।
(ख) डिस्लेक्सिया कोई मानसिक बीमारी नहीं है।
(ग) प्राथमिक उपचार के लिए उपयोगी दवाइयों को जिस बॉक्स में रखा जाता है उसे प्राथमिक उपचार पेटी कहते हैं।
(घ) पहला पैरा-ओलम्पिक खेल का आयोजन सन् 1960 में रोम में किया गया था।
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी कार्य पुस्तिका में लिखिए-
(क) प्राथमिक उपचार से आप क्या समझते हैं?
उत्तर–
प्राथमिक उपचार (First-aid)
डाक्टर के आने से पूर्व की जाने वाली सेवा या चिकित्सा को हम प्राथमिक चिकित्सा या प्राथमिक उपचार (First-aid) कहते हैं।
(ख) दिव्यांगता से आप क्या समझते हैं? श्रवण दिव्यांगता के बारे में बताइए।
उत्तर–
दिव्यांगता-
शारीरिक और मानसिक अक्षमताओं को दिव्यांगता कहते हैं। शारीरिक अक्षमता में पेशीय एवं स्नायु संबंधी विकार और हाथ-पैर न होना आदि शामिल होते हैं जबकि मानसिक अक्षमता में मानसिक बीमारी तथा मंदबुद्धि आदि शामिल किये गये हैं।
श्रवण दिव्यांगता-
किसी व्यक्ति का पूरी तरह से ध्वनि सुनने में अक्षम होना श्रवण दिव्यांगता कहलाता हैं।
(ग) प्राथमिक उपचार पेटी में कौन-कौन सी वस्तुएँ होनी चाहिए?
उत्तर–
प्राथमिक उपचार पेटी में आवश्यक वस्तुएँ-
रुई, खपच्ची, पट्टियाँ, गॉज, पिन, कैंची, डॉक्टरी थर्मामीटर, पैरासिटामॉल, डिटॉल, टिंचर, बॉम, एंटी सेप्टिकक्रीम, ओ.आर.एस. का पैकेट, शक्कर, ग्लूकोज, नमक, चम्मच, गिलास, साबुन, टॉर्च, तौलिया (छोटा), माचिस आदि।
(घ) दिव्यांग जनों के प्रति हमारा क्या सामाजिक दायित्व हैं?
उत्तर–
दिव्यांग जनों के प्रति सामाजिक दायित्व
हमारा दायित्व है कि हम दिव्यांगों की शारीरिक स्थिति को नजर अन्दाज करते हुए उनके आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाये तथा उनकी कार्य क्षमताओं को देखते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें। हमें अपनी इस सोच को बदलना होगा कि दिव्यांग व्यक्ति घर, परिवार और समाज पर बोझ है। हम सबका सामाजिक कर्त्तव्य हैं कि हम अपने दिव्यांग-साथियों को सरकारी-योजनाओं के प्रति जागरूक करें ताकि वे उन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सके।
(ङ) डिस्लेक्सिया एवं डिसग्राफिया से आप क्या समझते हैं?
उत्तर–
डिस्लेक्सिया-
डिस्लेक्सिया पढ़ने लिखने से संबंधित विकार हैं जिसमें बच्चों को शब्द पहचानने, पढ़ने, याद करने तथा बोलने में परेशानी होती है। डिस्लेक्सिया से ग्रसित बच्चे अक्षरों और शब्दों को उल्टा पढ़ते हैं। डिस्लेक्सिया कोई मानसिक रोग नहीं है।
डिसग्राफिया-
डिसग्राफिया सुसंगत (अच्छे ढंग से) रूप से न लिख पाने की एक अक्षमता है। यह एक दिमागी बीमारी की पहचान के रूप में चिह्नित है। यह लेखन के कौशल पर असर डालती है।