UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-8 जीवों में श्वसन

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे। आपका इस लेख में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान (Science) के Class-7 के Chapter- 8 जीवों में श्वसन के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-8
UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-8

Table of Contents


(अ) फेफड़ो द्वारा

(स) गिल्स द्वारा

(द) त्वचा द्वारा

उत्तर 1(क)– विकल्प (ब) श्वासरन्ध्रों द्वारा

(ब) फेफड़े

(स) डायाफ्राम

(द) नासाद्वार

उत्तर 1(ख) – विकल्प (अ) पसलियाँ

(अ) श्वासनली में  (✓)

(ब) मुख गुहा में

(स) ग्रसनी में

(द) फेफड़े में

उत्तर 1(ग) – विकल्प (अ) श्वासनली में

उत्तर 2-

(क) नासिका की गुहा को नासागुहा कहते है।

(ख) नासागुहा की दीवार पर श्लेष्म ग्रन्थियाँ होती हैं।

(ग) व्यायाम करते समय श्वसन दर बढ़ जाती है।

(घ) कॉकरोच श्वासरन्ध्रों द्वारा श्वसन करता है।

(ङ) श्वसन क्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है।

उत्तर 3-

(क) अत्यधिक व्यायाम करते समय व्यक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है।  (×)

(ख) अंत: श्वसन में ऑक्सीजन युक्त वायु ग्रहण की जाती है।  (✓)

(ग) मेढ़क, त्वचा एवं फेफड़े दोनों के माध्यम से श्वसन करते हैं।  (✓)

(घ) उच्छ्वसन को नि:श्वसन भी कहते हैं। (✓)

(ङ) पेड़-पौधे रन्ध्रों द्वारा श्वसन करते है।  (✓)

उत्तर 4 –

स्तम्भ (क)  स्तम्भ (ख)
क. अंत: श्वसन मेंऑक्सीजन ग्रहण की जाती है
ख. श्वासोच्छ्वासअंत:श्वसन + उच्छ्वसन
ग. नि:श्वसन मेंकार्बन डाइऑक्साइड छोड़ी जाती है।
घ. वक्ष गुहा मेंफेफड़े स्थित होते हैं।

उत्तर 5(क)–

श्वसन-

अन्त:श्वसन द्वारा ली गयी ऑक्सीजन रक्त के माध्यम से प्रत्येक जीवित कोशिका में पहुँचकर उसमें उपस्थित भोज्य पदार्थ को विखण्डित करती हैं। इसके परिणामस्वरूप ऊर्जा बनने के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड बनती है जो नि:श्वसन द्वारा शरीर से बाहर निकलती है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया ही श्वसन है।

उत्तर 5(ख)–

श्वासोच्छ्वास- श्वासोच्छवास में अंत:श्वसन एवं उच्छवसन की सम्मिलित क्रिया होती है। जिसमें ऑक्सीजन को नाक से फेफड़ों तक पहुँचाया जाता है और फेफड़ों की कार्बन डाइऑक्साइड को नाक द्वारा बाहर निकाला जाता है।अंत:श्वसन एवं उच्छ्वसन की क्रिया संयुक्त रूप से श्वासोच्छ्वास (Breathing ) कहलाती है

श्वासोच्छवास = अंत:श्वसन + उच्छवसन

श्वासोच्छवास में अंत:श्वसन एवं उच्छवसन की सम्मिलित क्रिया होती है। जिसमें ऑक्सीजन को नाक से फेफड़ों तक पहुँचाया जाता है और फेफड़ों की कार्बन डाइऑक्साइड को नाक द्वारा बाहर निकाला जाता है। यह प्रक्रिया श्वसन क्रिया का अंगमात्र है। श्वसन क्रिया में श्वासोच्छवास की क्रिया भी होती है और भोज्य पदार्थ का आक्सीकरण करके ऊर्जा का उत्पादन भी होता है।

उत्तर 5(घ)–

मानव का श्वसन तंत्र-

मानव का श्वसन तंत्र
मानव का श्वसन तंत्र

श्वसन तंत्र में निम्नलिखित अंग सम्मिलित होते है-

(1) नासाद्वार (2) नासागुहा (3) ग्रसनी (4) श्वासनली (5) फेफड़े

(1) नासाद्वार- नासिका के आगे वाले उभरे भाग के इधर-उधर दो अण्डाकार बाह्य नासाछिद्र होते है जिन्हें नासाद्वार कहते है।

(2) नासागुहा- नासिका की गुहा को नासागुहा या नासिका गुहा कहते है।

(3) ग्रसनी- नासागुहा पीछे की ओर एक नलीनुमा संरचना में खुलती है जिसे ग्रसनी कहते है।

(4) श्वासनली- श्वासनली नलिका जैसी संरचना होती है जो दो शाखाओं में बँट जाती है जिन्हें श्वसनियाँ कहते हैं। प्रत्येक श्वसनी अपनी-अपनी ओर के फेफड़े में खुलती है।

(5) फेफड़े- वक्ष-गुहा में हृदय के दोनों ओर एक-एक (दायाँ एवं बायाँ) फेफड़ा होता है।

उत्तर 5(ङ) –

पौधों में श्वसन के लिए पत्तियों में सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिन्हें रन्ध्र (Stomata) कहते है। रन्ध्रों से ऑक्सीजन (O2)  और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैसों का आदान-प्रदान होता है।

उत्तर 6–

पेड़-पौधे रात के समय केवल श्वसन क्रिया करते हैं और केवल कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैं रात्रि में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है जिससे ऑक्सीजन की मात्रा वातावरण में कम हो जाती है और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा वातावरण में बढ़ जाती है। कार्बन डाइऑक्साइड गैस हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। इसी कारण रात्रि में वृक्षों के नीचे नहीं सोना चाहिए।

उत्तर 7-

मछली का श्वसन तंत्र
मछली का श्वसन तंत्र

मछली में श्वसन के लिए एक विशेष अंग क्लोम/ गलफड़े (Gills) होते है। इन्हीं गलफड़ों द्वारा मछलियाँ श्वसन क्रिया करती हैं।

आपको  UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-8 जीवों में श्वसन  को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

Previous Lesson
UP Board Solutions for
Class-7 Science
Chapter-7 जन्तुओ में पोषण

Next Lesson
UP Board Solutions for
Class-7 Science
Chapter-9 जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन



बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा

सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा



पाठ-1 मानव विज्ञान और प्रौद्योगिकी
पाठ- 2 रेशों से वस्त्र तक
पाठ- 3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति
पाठ-4 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
पाठ- 5 ऊष्मा एवं ताप
पाठ- 6 पौधों में पोषण
पाठ- 7 जन्तुओ में पोषण
पाठ- 8 जीवों में श्वसन
पाठ- 9 जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन
पाठ- 10 जीवों में उत्सर्जन
पाठ- 11 पौधों में जनन
पाठ-12 लाभदायक एवं हानिकारक पौधे तथा जन्तु
पाठ-13 भोजन स्वास्थ्य व रोग
पाठ-14 ध्वनि
पाठ-15 ऊर्जा
पाठ-16 प्रकाश
पाठ-17 बल एवं यन्त्र
पाठ- 18 स्थिर विद्युत
पाठ- 19 जल
पाठ- 20 वायु
पाठ- 21 कम्प्यूटर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.