UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे । आपका इस लेख UP Board Solutions में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान (Science) के Class-7 के Chapter)- 3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-3

Table of Contents


 (i)सोडियम कार्बोनेट

(iii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

(iv) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

उत्तर 1(क)– विकल्प (i) सोडियम कार्बोनेट

 (i) CaOH

(ii) Ca2OH

(iii) Ca(OH)3

उत्तर 1(ख)– विकल्प (iv) Ca(OH)2

(ii) साइट्रिक अम्ल

(iii) एसिटिक अम्ल

(iv) टारटेरिक अम्ल

उत्तर 1(ग)– विकल्प (i) नाइट्रिक अम्ल

(i) लाल लिटमस

(ii) मिथाइल ऑरेंज

(iii) फिनॉलफ्थेलीन

उत्तर 1(ङ)– विकल्प (iv) एंटासिड

उत्तर 2:-

() तत्व केवल एक ही प्रकार के परमाणु से बना होता है।

(ख) कम से कम दो तत्वों के संयोजन से यौगिक बनता है।

() गैस के अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल का मान नग्णय होता है।

(घ) जल की तीन अवस्थाएं ठोसद्रवगैस है।

(ङ)  अम्ल नीले लिटमस को लाल कर देते हैं।

(च) भस्म का स्वाद कसैला होता है।

(छ) भस्म पानी में घुलकर क्षार बनाते हैं।

(ज) अम्ल क्षार से क्रिया करके लवण तथा पानी बनाते हैं।

उत्तर 3:-

(क) पदार्थ ठोस, द्रव और गैस तीनों अवस्थाओं में पाए जाते हैं। (✓)

(ख) तत्व भिन्न-भिन्न प्रकार के परमाणुओ से मिल कर बनते हैं।  (×)

(ग) भिन्न-भिन्न पदार्थों के अणुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को ससंजन बल कहते हैं।  (×)

(घ) चॉदी (Ag) का लैटिन नाम अर्जेन्टम है। (✓)

() हाइड्रोजन की परमाणुकता 2 है।  (✓)

(च) रासायनिक अभिक्रियाओं में कुछ नए परमाणु भी जुड़ जाते हैं। (×)

(क) अम्लों का स्वाद खट्टा होता है।

(ख) सिरके में टारटेरिक अम्ल होता है।

(ग) फिनॉलफ्थेलीन का रंग क्षारीय विलयन में गुलाबी हो जाता है।

(घ) साबुन में क्षारीय गुण होते हैं।

(ङ) सोडियम हाइड्रॉक्साइड एक क्षार हैं

(च) साबुन को कास्टिक सोडा से बना सकते हैं।

उत्तर 4 – निम्नलिखित कथनों में से सही कथन निम्न है-

(क) अम्लों का स्वाद खट्टा होता है।

(ग) फिनॉलफ्थेलीन का रंग क्षारीय विलयन में गुलाबी हो जाता है।

(घ) साबुन में क्षारीय गुण होते हैं।

(ङ) सोडियम हाइड्रॉक्साइड एक क्षार हैं।

(च) साबुन को कास्टिक सोडा से बना सकते हैं।

उत्तर 5–

तत्वों के नामसंकेत
हीलियमHe
आर्गनAr
चाँदीAg
सोडियमNa
पोटैशियमK
बेरियमBa
क्रोमियमCr

उत्तर 6-

संकेततत्वों का नाम
Naसोडियम
Cकार्बन
Br ब्रोमीन
Mnमैंगनीज
Agसिल्वर
Auगोल्ड (सोना)
Baबेरियम
Caकैल्शियम
Mgमैग्नीशियम

उत्तर 7–

यौगिकसम्मिलित तत्व
CaCl2कैल्शियम, क्लोरीन
Al2(SO4)3,एलुमिनियम, सल्फर, ऑक्सीजन
MgOमैग्नीशियम, ऑक्सीजन
P2O5फॉस्फोरस, ऑक्सीजन
CaCO3कैल्शियम, कार्बन, ऑक्सीजन
C6H12O6कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
CO2कार्बन, ऑक्सीजन

उत्तर 8(क)–

NaOH में सम्मिलित तत्व

Na -सोडियम

O – ऑक्सीजन

H – हाइड्रोजन

उत्तर 8(ख)

1- ठोस पदार्थ के परमाणु द्रव और गैस के कणों की अपेक्षा एक दूसरे के बहुत निकट होते हैं।

2- ठोस का आकार निश्चित होता है जबकि द्रव और गैस का आकार अनिश्चित होता है।

उत्तर 8(ग)–

रासायनिक तत्वों के प्रतीक उपयोग करने के लाभ

1. कम स्थान और कम समय में किसी तत्व का प्रतीक को दर्शाया जाता है ।

2. रासायनिक अभिक्रिया दर्शाने में भी आसानी होती है।

उत्तर 8(घ)–

Hतथा 2में अन्तर-

H2–  हाइड्रोजन का एक अणु दर्शाता है जबकि 2H- हाइड्रोजन का दो परमाणु दर्शाता है

उत्तर 8(ङ)–

अम्ल- वह पदार्थ जो स्वाद में खट्टे होते हैं तथा नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं, अम्ल कहलाते हैं।

उत्तर 8(च)–

सूचक– सूचक वे पदार्थ होते हैं जिनका प्रयोग किसी पदार्थ के अम्लीय या क्षारीय होने का पता लगाने के लिए किया जाता है जैसे- हल्दी, लिटमस, गुड़हल की पंखुड़ियाँ आदि। अम्ल और क्षारक की पहचान करने के लिए प्रायः लिटमस पेपर का प्रयोग किया जाता है। अम्ल नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है तथा क्षार लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।

उत्तर 8(छ)– उदासीनीकरण क्रिया

उत्तर 9 –

अम्लक्षारलवण
नींबू का रसकास्टिक सोडानमक
इमली का रसबुझा चूनाकैल्शियम सल्फेट
सिरकाजिंक ऑक्साइडमैगनीशियम क्लोराइड 

उत्तर 10 (क) – NaOH + HCl   → NaCl + H2O

उत्तर 10 (ख)– Na + Cl → NaCl

आपको UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

Previous Lesson
UP Board Solutions for

Class-7 Science
Chapter-2 रेशों से वस्त्र तक

Next Lesson
UP Board Solutions for
Class -7 Science
Chapter-4 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन


बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा

सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा



पाठ-1 मानव विज्ञान और प्रौद्योगिकी
पाठ- 2 रेशों से वस्त्र तक
पाठ- 3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति
पाठ-4 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
पाठ- 5 ऊष्मा एवं ताप
पाठ- 6 पौधों में पोषण
पाठ- 7 जन्तुओ में पोषण
पाठ- 8 जीवों में श्वसन
पाठ- 9 जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन
पाठ- 10 जीवों में उत्सर्जन
पाठ- 11 पौधों में जनन
पाठ-12 लाभदायक एवं हानिकारक पौधे तथा जन्तु
पाठ-13 भोजन स्वास्थ्य व रोग
पाठ-14 ध्वनि
पाठ-15 ऊर्जा
पाठ-16 प्रकाश
पाठ-17 बल एवं यन्त्र
पाठ- 18 स्थिर विद्युत
पाठ- 19 जल
पाठ- 20 वायु
पाठ- 21 कम्प्यूटर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.