नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे ।आपका इस लेख में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान (Science) के Class-7 के पाठ (Chapter)-20 वायु के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-20 वायु
अभ्यास प्रश्न पाठ-20 ( वायु )
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प छाँटकर अभ्यास पुस्तिका में लिखिये :
प्रश्न 1(क)- दहन में सहायता करने वाली गैस है-
(अ) कार्बन डाइऑक्साइड
(ब) ऑक्सीजन (✓)
(स) ऑर्गन
(द) नाइट्रोजन
उत्तर 1(क)- विकल्प (ब) ऑक्सीजन (✓)
प्रश्न 1(ख)- निम्नलिखित में कौन सी अक्रिय गैस नहीं है-
(अ) ऑर्गन
(ब) नियॉन
(स) हाइड्रोजन (✓)
(द) क्रिप्टन
उत्तर 1(ख)- विकल्प (स) हाइड्रोजन (✓)
प्रश्न 1(ग)- अग्निशामक यंत्र में से कौन सी गैस निकलती है-
(अ) हीलियम
(ब) कार्बन डाइऑक्साइड (✓)
(स) ऑक्सीजन
(द) नाइट्रोजन
उत्तर 1(ग)- विकल्प (ब) कार्बन डाइऑक्साइड (✓)
प्रश्न 1(घ)- सामान्यत: वायु के किस घटक की मात्रा परिवर्तनीय है-
(अ) जलवाष्प (✓)
(ब) कार्बन डाइऑक्साइड
(स) नाइट्रोजन
(द) ऑक्सीजन
उत्तर 1(घ)- विकल्प (अ) जलवाष्प (✓)
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करिए-
उत्तर 2-
(क) वायुमण्डल में 21% ऑक्सीजन गैस है।
(ख) वायु का आवरण जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती है वायुमण्डल कहलाती है ।
(ग) सोडा वाटर की बोतल खोलने से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के बुलबुले निकलते दिखाई देते हैं।
(घ) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहते हैं ।
प्रश्न 3. सही कथन के आगे सही (✓) तथा गलत कथन के आगे गलत (×) का चिन्ह लगाइए-
उत्तर 3-
(क) वायु मानव क्रियाओं द्वारा प्रदूषित होती है। (✓)
(ख) वायुमंडल में 21% नाइट्रोजन उपस्थित है। (×)
(ग) गर्मी के मौसम में वर्षा की अपेक्षा कम आर्द्रता उपस्थित होती है। (✓)
(घ) नाइट्रोजन उर्वरक बनाने में प्रयुक्त होता है। (✓)
प्रश्न 4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
प्रश्न 4(क)- कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु में जलवाष्प उपस्थित है?
उत्तर 4(क)–

एक गिलास की बाहरी सतह अच्छी तरह से सुखा कर उसमें पानी के साथ बर्फ डालकर थोड़ी देर रख देने पर गिलास की बाहरी सतह पर पानी की छोटी-छोटी बूंदें दिखाई देने देती है । बर्फ़ युक्त जल से भरे गिलास की बाहरी सतह, बाहर की हवा को ठंडा कर देती है तथा जलवाष्प गिलास की सतह पर संघनित हो जाती है। इस प्रयोग से यह सिद्ध होता है कि वायु में जलवाष्प उपस्थित है।
प्रश्न 4(ख)- दो गैस जारों में से एक में ऑक्सीजन और एक में कार्बन डाइऑक्साइड उपस्थित है। कैसे पता लगाएंगे कि किस जार में कौन सी गैस है?
उत्तर 4(ख)– जलती हुई मोमबत्ती या माचिस की तीली दोनों जारों के मुंह के पास लायेंगे और देखेंगे कि जिस जार के पास लाने पर मोमबत्ती या तीली जलती रह जाती है उस जार में ऑक्सीजन गैस है और जिस जार के पास तीली बुझ जाती है उस जार में कार्बन डाइऑक्साइड गैस है।
प्रश्न 4(ग)- अग्निशामक यंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाकर इसके कार्य करने की विधि समझाइए।
उत्तर 4(ग)–
अग्निशामक यंत्र-

इस यंत्र का बाहरी कक्ष धातु का बना बेलनाकार बर्तन है जिसमें सोडियम कार्बोनेट का विलयन भरा होता है। इस बर्तन के अन्दर एक छोटी बेलनाकार शीशी होती है जिसमें सल्फ्यूरिक अम्ल भरा होता है। उपयोग के समय इस उपकरण को उल्टा करके जमीन पर पटक देते हैं जिससे कारण शीशी टूट जाती है और सल्फ्यूरिक अम्ल, सोडियम कार्बोनेट से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनाता है, जो जलने वाली वस्तु पर छिड़काव करने से आग बुझ जाती है।
प्रश्न 4(घ)- वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?
उत्तर 4(घ)– वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस की मात्रा बढ़ने से ताप में वृद्धि के कारण ध्रुवीय क्षेत्रों की बर्फ पिघल रही है जिससे समुद्र तटीय निचले इलाकों के समुद्र में डूबने का खतरा है। कार्बन डाइऑक्साइड गैस सूर्य की ऊष्मा को अंतरिक्ष में वापस जाने से रोकती है जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है।
आपको UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-20 वायु को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।
Previous Lesson UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-19 जल | Next Lesson UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-21 कम्प्यूटर |
इन्हें भी पढ़े आपको जरुर पसन्द आयेगा–
बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा
सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा
UP Board Class-7 Science Textbook Solutions ( विज्ञान भारती- 2 )
विज्ञान के Class-7 अन्य पाठों का हल
पाठ-1 मानव विज्ञान और प्रौद्योगिकी
पाठ- 2 रेशों से वस्त्र तक
पाठ- 3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति
पाठ-4 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
पाठ- 5 ऊष्मा एवं ताप
पाठ- 6 पौधों में पोषण
पाठ- 7 जन्तुओ में पोषण
पाठ- 8 जीवों में श्वसन
पाठ- 9 जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन
पाठ- 10 जीवों में उत्सर्जन
पाठ- 11 पौधों में जनन
पाठ-12 लाभदायक एवं हानिकारक पौधे तथा जन्तु
पाठ-13 भोजन स्वास्थ्य व रोग
पाठ-14 ध्वनि
पाठ-15 ऊर्जा
पाठ-16 प्रकाश
पाठ-17 बल एवं यन्त्र
पाठ- 18 स्थिर विद्युत
पाठ- 19 जल
पाठ- 20 वायु
पाठ- 21 कम्प्यूटर
——– UP Board Solutions for Class-7 Science —-