UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-14 ध्वनि

UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-14 ध्वनि
UP Board Solutions for Class-7 Science Chapter-14 ध्वनि

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे। आपका इस लेख  UP Board Solutions में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान (Science) के Class-7 के Chapter-14 ध्वनि के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

Table of Contents


(अ) शेर की दहाड़

(ब) नदी का कलकल

(स) मेघ गर्जन

उत्तर 1(क)- विकल्प (द) मच्छरों की भिनभिनाहट  (✓)

(अ) सेकण्ड

(स) किलोग्राम

(द) मीटर

उत्तर 1(ख)- विकल्प (ब) हर्ट्ज  (✓)

(अ) श्रव्य

(ब) कर्कश

(स) अपश्रव्य  (✓)

(द) पराश्रवय

उत्तर 1(ग)- विकल्प (स) अपश्रव्य  (✓)

(अ) रगड़ने से

(ब) खींचने से

(स) फूँक मारने से

(द) आघात से  (✓)

उत्तर 1(घ)- विकल्प (द) आघात से  (✓)

(ब) गैस

(स) द्रव

(द) निर्वात

उत्तर 1(ङ)- विकल्प (अ) ठोस  (✓)

उत्तर 2-

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
क. सुस्वर ध्वनिहारमोनियम, ढोलक से उत्पन्न ध्वनि
ख. श्रव्य ध्वनिमनुष्यों द्वारा सुनी जा सकने वाली ध्वनि
ग. अपश्रव्य ध्वनिभूकम्प से उत्पन्न ध्वनि
घ. बाँसुरी से ध्वनिफूँक मारकर उत्पन्न करते हैं

उत्तर 3-

क. ध्वनि का वेग प्रकाश के वेग से अधिक होता है।  (×)

ख. उच्च आवृत्ति वाली ध्वनि का तारत्व अधिक होता है।  (✓)

ग. एक हर्ट्ज का अर्थ एक कम्पन प्रति सेकण्ड है।  (✓)

घ. वीणा में कर्कश ध्वनि उत्पन्न होती है।  (×)

ङ. ताप बदलने से ध्वनि की चाल बदल जाती है।   (✓)

उत्तर 4-

क. कम्पन करती हुई वस्तु का अधिकतम विस्थापन आयाम कहलाता है।

ख. ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है।

ग. कम्पन करने वाली वस्तु द्वारा एक कम्पन में लगे समय को उसका आवर्तकाल कहते हैं।

घ. ध्वनि की चाल गैस में न्यूनतम होती है।

ङ. किसी माध्यम में निश्चित ताप पर ध्वनि की चाल निश्चित होती है।

उत्तर 5(क)– प्रतिध्वनि (Echo)– किसी पहाड़ी के पास या किसी बड़े हॉल में चिल्लाने पर हमें वही ध्वनि दोबारा सुनाई देती है। इसे हम प्रतिध्वनि कहते हैं और यह ध्वनि के परावर्तन के कारण होती है।

उत्तर 5(ख)– तारत्व (Pitch)– तारत्व ध्वनि का वह गुण है जिसके द्वारा हम मोटी (भारी) या पतली (तीखी) ध्वनि में अन्तर कर सकते हैं। तारत्व आवृत्ति पर निर्भर करता है। जैसे-जैसे ध्वनि की आवृत्ति बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे ध्वनि का तारत्व बढ़ता जाता है और ध्वनि तीक्ष्ण अथवा पतली होती जाती है। तारत्व अधिक होने के कारण ही बच्चों और स्त्रियों की आवाज पतली होती है तथा तारत्व कम होने के कारण पुरुषों की आवाज मोटी होती है।

उत्तर 5(ग)– ध्वनि प्रदूषण के कारण तथा निवारण– ध्वनि प्रदूषण के निम्नलिखित कारण हैं-

1)- उद्योग- कल-कारखानों में चलने वाली मशीनों से उत्पन्न आवाजें या गड़गड़ाहट।

2)- मनोरंजन के साधन- मनोरंजन के साधन टेपरिकॉर्डर, रेडियो, म्यूज़िक सिस्टम (डी.जे.), टी.वी. जैसे साधनों से उत्पन्न तीव्र ध्वनियां, ध्वनि प्रदूषण का मुख्य कारण है.

3)- निर्माण कार्य- विभिन्न निर्माण कार्यों में प्रयुक्त विभिन्न मशीनों तथा औजारों के प्रयोग से भी ध्वनि प्रदूषण बढ़ा है।

निवारण

  1. उद्योगों एवं कारखानों को शहरों या आबादी से दूर स्थापित करना चाहिए।
  2. वाहनों में लगे हार्नों को तेज बजाने से रोका जाना चाहिए।
  3. शहरों, औद्योगिक इकाइयों तथा सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करना चाहिए।

उत्तर 5(घ)– प्रकाश की चाल की ध्वनि की चाल से बहुत अधिक होने के कारण बिजली की चमक पहले दिखाई देती है तथा गड़गड़ाहट बाद में सुनाई देती हैं।

उत्तर 5(ङ)–

ध्वनि की उत्पत्ति- एक रबर बैण्ड लिया। रबर बैण्ड का एक सिरा किसी वस्तु (हुक) से बाँध दिया। दूसरे सिरे को थोड़ा खींच कर अँगुली से पकड़ा तथा इसके मध्य भाग को पकड़ कर एक ओर ले जाकर छोड़ दिया। रबर बैण्ड को खींच कर छोड़ देने पर यह कम्पन (अपने माध्य स्थिति के इधर-उधर गति) करने लगता है तथा हल्की सी ध्वनि सुनाई देती है। जब यह कम्पन करना बन्द कर देता है तो ध्वनि बन्द हो जाती है। इस प्रकार हमने देखा कि वस्तुओं में ध्वनि कम्पन के कारण उत्पन्न होती है।

उत्तर 6(क)–

उच्च तारत्व वाले ध्वनि की आवृत्ति उच्च और निम्न तारत्व वाले ध्वनि की आवृत्ति निम्न होती है। अतः यदि A, B, C, की आवृत्ति क्रमशः 256 हर्ट्ज, 512 हर्ट्ज और 1024 हर्ट्ज है तो उनका तारत्व घटते क्रम में C, B, A होगा।

उत्तर 6(ख)– A द्वारा सुनी जाने वाली एक परावर्तन वाली ध्वनि-प्रतिध्वनि तथा B द्वारा सुनी जाने वाली दस परावर्तन वाली ध्वनि गूँज है।

उत्तर 7– नियमित तथा आवर्ती कंपनों से उत्पन्न ध्वनि जो कान पर मधुर प्रभाव डालती है, सुस्वर कहलाती है। कोयल की कुहक इसी प्रकार की ध्वनि है जो हमें कर्णप्रिय लगती है। परंतु लाउडस्पीकर के तेज बजने से अनियमित और अनावर्ती कंपनों से कर्कश ध्वनि उत्पन्न होती है। इसी कारण लाउडस्पीकर की तीव्र आवाज हमें कर्णप्रिय नहीं लगती।

Previous Lesson
UP Board Solutions for
Class-7 Science
Chapter-13 भोजन स्वास्थ्य व रोग

Next Lesson
UP Board Solutions for
Class-7 Science
Chapter-15 ऊर्जा



बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा

सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा



पाठ-1 मानव विज्ञान और प्रौद्योगिकी
पाठ- 2 रेशों से वस्त्र तक
पाठ- 3 पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति
पाठ-4 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
पाठ- 5 ऊष्मा एवं ताप
पाठ- 6 पौधों में पोषण
पाठ- 7 जन्तुओ में पोषण
पाठ- 8 जीवों में श्वसन
पाठ- 9 जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन
पाठ- 10 जीवों में उत्सर्जन
पाठ- 11 पौधों में जनन
पाठ-12 लाभदायक एवं हानिकारक पौधे तथा जन्तु
पाठ-13 भोजन स्वास्थ्य व रोग
पाठ-14 ध्वनि
पाठ-15 ऊर्जा
पाठ-16 प्रकाश
पाठ-17 बल एवं यन्त्र
पाठ- 18 स्थिर विद्युत
पाठ- 19 जल
पाठ- 20 वायु
पाठ- 21 कम्प्यूटर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.