UP Board Solutions for Class-6 Science Chapter-3 पदार्थों का पृथक्करण

UP Board Solutions for Class-6 Science Chapter-3

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे ।आपका इस लेख में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान (Science) के Class-6 के पाठ (Chapter)- 3 पदार्थों का पृथक्करण के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

Table of Contents


(i) जो खाने में शुद्ध हों।
(ii) जिन्हें छानकर और वाष्पित कर पृथक् किया जा सके।
(iii) जिसमें सभी अणु समान प्रकृति के हों। (✓)
(iv) जो विभिन्न तत्वों के मिश्रण हों।

उत्तर 1(क):– विकल्प (iii) जिसमें सभी अणु समान प्रकृति के हों।

(i) शुद्ध पदार्थ
(ii) समांगी मिश्रण (✓)
(iii) विषमांगी मिश्रण
(iv) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन का यौगिक

उत्तर 1(ख) :– विकल्प (ii) समांगी मिश्रण

(i) बीनकर
(ii) चुम्बकीय पृथक्करण द्वारा (✓)
(iii) फटककर
(iv) चाल कर

उत्तर 1(ग) :– विकल्प (ii) चुम्बकीय पृथक्करण द्वारा


उत्तर 2:–
(क) अपकेन्द्रण विधि दूध से क्रीम को पृथक् करने में उपयोग की जाती है।
(ख) कपूर और साधारण नमक का मिश्रण ऊर्ध्वपातन विधि से पृथक् किए जाते हैं।
(ग) लोहे के छीलन को किसी मिश्रण से चुम्बक द्वारा पृथक् किया जाता है।
(घ) नमक और पानी के मिश्रण से नमक वाष्पन विधि द्वारा पृथकू किया जाता है।
(ङ) आसवन विधि द्वारा भाप से शुद्ध जल प्राप्त किया जाता है।


उत्तर 3:–
(क) नदियों के जल के तलछटीकरण और छानने के बाद पीने का पानी प्राप्त होता है। -सत्य
(ख) चावल के कण महीन छेद वाली चलनी से छानकर पृथक् कर लिए जाते हैं। – असत्य
(ग) समुद्र जल को वाष्पित करके नमक प्राप्त किया जाता है। – सत्य
(घ) शुद्ध पदार्थ संमांगी पदार्थ हैं जिसमें केवल एक प्रकार ही के अणु होते हैं। -अस्य
(ङ) चीनी का शरबत विषमांगी मिश्रण है। – असत्य
(च) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा रंगों का विभेदीकरण करते हैं। – सत्य


उत्तर 4 :–
(क) दूसरे अवयवों से भारी हो। – फटकना और ओसाना
(ख) दूसरे अवयवों से बड़ा हो। – बीनकर, चालना
(ग) दूसरे अवयवों से आकृति एवं रंग में भिन्न हो। – बीनकर
(घ) एक पानी में घुलनशील, दूसरा अघुलनशील हो। – निथारना, छानना ।
(ङ) दूसरे अवयवों से भारी हो, दूसरा अवयव डूब गया हो। – आसवन विधि, अपकेन्द्रण

उत्तर5 :– चीनी के शरबत में से लकड़ी और कोयले के छोटे टुकड़ों को छानकर अलग करेंगे। फिर दोनों को चुनकर अलग कर लेंगे।

उत्तर 6 (क) :– शुद्ध पदार्थ के सभी अणु अथवा परमाणु समान होते हैं तथा इनके गुण निश्चित होते हैं, जबकि अशुद्ध पदार्थ में भिन्न-भिन्न अणु तथा परमाणु होते हैं तथा इनके गुण अनिश्चित होते हैं।

उत्तर 6 (ख) :– 
समांगी मिश्रण – ऐसा मिश्रण जिसके प्रतेक भाग का संघटक एक समान हो , समांगी मिश्रण कहलाता है।
विषमांगी मिश्रण –  ऐसा मिश्रण जिसके प्रतेक भाग का संघटक एक समान न हो , विषमांगी मिश्रण कहलाता है।

उत्तर 6 (ग) :– दो शुद्ध पदार्थ सोना तथा चाँदी है।

उत्तर 7 :–

पदार्थों का पृथक्करण

उत्तर 8 :– क्रोमैटोग्राफी का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे रसायन विज्ञान में मिश्रणों के अवयवों को अलग करने, दवाओं की शुद्धता जांचने, खाद्य पदार्थों में रंग और संरक्षक की पहचान करने, पर्यावरण में प्रदूषकों का विश्लेषण करने, और जैव रसायन में प्रोटीन और डीएनए जैसी बायोमोलेक्यूल्स को अलग करने में।

● नोट – प्रोजेक्ट कार्य विद्यार्थी स्वयं करें।


बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा

सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा


Previous Lesson
UP Board Solutions
For Class 6 Science
पाठ -2 पदार्थ एवं पदार्थ के समूह
Next Lesson
UP Board Solutions
For Class 6 Science
Chapter- 4  पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन


पाठ -1 दैनिक जीवन में विज्ञान
पाठ -2 पदार्थ एवं पदार्थ के समूह
पाठ- 3 पदार्थों का पृथक्करण
पाठ- 4 पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
पाठ – 5 तन्तु से वस्त्र तक
पाठ- 6  जीव जगत
पाठ – 7 जीवों में अनुकूलन
पाठ – 8 जन्तु की संरचना व कार्य
पाठ- 9 भोजन एवं स्वास्थ्य
पाठ- 10  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
पाठ- 11  मापन
पाठ- 12  गति
पाठ-13  ऊर्जा
पाठ- 14 प्रकाश
पाठ- 15 वायु
पाठ- 16 जल
पाठ- 17 कम्प्यूटर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.