UP Board Solutions for Class-6 Science Chapter-16 जल

UP Board Solutions for Class-6 Science Chapter-16

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे ।आपका इस लेख में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान (Science) के Class-6 के पाठ (Chapter)- 16 जल अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

Table of Contents


(i) लगभग दो तिहाई

(ii) लगभग आधा

(iii) लगभग तीन चौथाई (✓)

(iv) लगभग एक चौथाई

 उत्तर 1 (क) – विकल्प (iii) लगभग तीन चौथाई

(i) वर्षा का जल (✓)

(ii) भूमिगत जल

(iii) धरातल का जल

(iv) समुद्री जल

उत्तर 1 (ख)- विकल्प (i) वर्षा का जल

(i) केवल रंगहीन

(ii) केवल पारदर्शी

(iii) केवल गंधहीन तथा स्वादहीन

(iv) रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन तथा पारदर्शी (✓)

उत्तर 1 (ग)- विकल्प (iv) रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन तथा पारदर्शी

(i) केवल ठोस पदार्थ

(ii) ठोस, द्रव एवं गैस (✓)

(iii) केवल ठोस एवं द्रव पदार्थ

(iv) केवल द्रव

उत्तर 1 (घ) – विकल्प (ii) ठोस, द्रव एवं गैस

(i) ब्लीचिंग पाउडर

(ii) क्लोरीन

(iii) फिटकरी (✓)

(iv) ओजोन

उत्तर 1 (ङ) – विकल्प (iii) फिटकरी

उत्तर 2-

(क) समुद्र जल का सबसे बड़ा स्रोत है।

(ख) जल सभी जीवधारियों का आवश्यक घटक है।

(ग) जल में बहुत से पदार्थ घुल जाते हैं इसलिए यह अच्छा विलायक है।

(घ) जल की कठोरता उसमें घुले लवणो के कारण होती है।

(ङ) क्लोरीन द्वारा जल में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट करने की प्रक्रिया को क्लोरोनीकरण कहते हैं।

उत्तर 3-

(क) अपमार्जक (डिटर्जेंट) मृदु व कठोर दोनों प्रकार के जल में झाग देता है। (✓)

(ख) शुद्ध जल 0°C पर जमता है तथा 100°C पर उबलता है।  (✓)

(ग) कठोर जल कपड़े धोने तथा औद्योगिक कार्यों के लिए उपयुक्त है। (×)

(घ) जल तीन अवस्थाओं बर्फ (ठोस), जल (द्रव), तथा जलवाष्प (गैस) में पाया जाता है।  (✓)

उत्तर 4.(ख)- जल में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर, पोटैशियम परमैंग्नेट, क्लोरीन आदि रासायनिक पदार्थों का उपयोग करते हैं।

उत्तर 5 – मृदु जल साबुन के साथ अधिक झाग देता है जबकि कठोर जल साबुन के साथ कम झाग देता है।

उत्तर 6 –

वाष्पन – द्रव को वाष्प रूप में परिवर्तन वाष्पन कहलाता है।

संघनन – जल वाष्प का द्रव के रूप में परिवर्तन संघनन कहलाता है।

उत्तर 7-

जल का शोधन

जल का शुद्धिकरण निम्नलिखित चरणों में किया जाता है।

1. तलछटीकरण जल को पम्प द्वारा तलछटीकरण हेतु एक टंकी में एकत्रित किया जाता है। कुछ समय बाद टंकी की तली में निलम्बित अशुद्धियाँ बैठ जाती हैं।

2. छानना तलछटीकरण के बाद जल को कोयला (एक्टीवेटेड कार्बन), कंकड़ो तथा रेत (बालू) की कई परतों से होकर छानते है जिससे धूल और अघुलनशील अशुद्धियाँ दूर हो जाती है। कोयला रंग और गंध को दूर करता है।

3. क्लोरीनीकरण – छनित जल में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर या क्लोरीन गैस प्रवाहित की जाती है। क्लोरीन जल में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट कर देती है। इस प्रक्रिया को क्लोरोनीकरण कहते हैं।

शुद्ध जल को पाइपों द्वारा घरों तक पहुँचाया जाता है।

● नोट- प्रोजेक्ट कार्य विद्यार्थी स्वयं करें।

Previous Lesson
UP Board Solutions
For Class 6 Science
Chapter -15 वायु
Next Lesson
UP Board Solutions
For Class 6 Science
Chapter – 17 कम्प्यूटर

बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा

सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा


पाठ -1 दैनिक जीवन में विज्ञान
पाठ -2 पदार्थ एवं पदार्थ के समूह
पाठ- 3 पदार्थों का पृथक्करण
पाठ- 4 पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
पाठ – 5 तन्तु से वस्त्र तक
पाठ- 6  जीव जगत
पाठ – 7 जीवों में अनुकूलन
पाठ – 8 जन्तु की संरचना व कार्य
पाठ- 9 भोजन एवं स्वास्थ्य
पाठ- 10  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
पाठ- 11  मापन
पाठ- 12  गति
पाठ-13  ऊर्जा
पाठ- 14 प्रकाश
पाठ- 15 वायु
पाठ- 16 जल
पाठ- 17 कम्प्यूटर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.