नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे। आपका इस लेख UP Board Solutions में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान के Class-5 Science के Chapter-2 मेरा परिवार, मेरी प्रेरणा के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —
UP Board Solutions for Class-5 Science Chapter-02 मेरा परिवार, मेरी प्रेरणा
अभ्यास प्रश्न Chapter-2 मेरा परिवार, मेरी प्रेरणा
प्रश्न ( 1 ) : उत्तर लिखो –
( क ) किशन के परिवार में कौन-कौन हैं ?
उत्तर : किशन के परिवार में उसकी नानी ,पिताजी ,माँ और उसकी बहन है |
( ख ) किशन बच्चों को क्या सिखाते हैं ?
उत्तर : किशन बच्चों को संगीत सिखाते हैं |
( ग ) हमें ईमानदार क्यों होना चाहिए ?
उत्तर : ईमानदार होने पर डरने की जरूरत नहीं पड़ती | आत्मविश्वास बढ़ता है और ईमानदार लोगों को सभी पसंद करते हैं |
( घ ) पाठ में अंजू ने अपने भैया की क्या-क्या बातें बताई हैं ?
उत्तर : अंजू ने अपने भैया के विषय में में निम्न बातें बताई हैं –
- उनकी ईमानदारी के बारे में
- अपने भैया के शौक के बारे में
- उसके भैया को दिखता नहीं फिर भी वे अपना काम खुद करते हैं |
( घ ) ब्रेल से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर : जो लोग देख नहीं सकते उनके पढ़ाने के लिए एक ख़ास लिपि में किताबें तैयार की जाती हैं जिसे ब्रेल कहते हैं | ब्रेल एक मोटे कागज़ पर नुकीले औजार से बिंदु बनाकर लिखा जाता है |
प्रश्न ( 2 ) : क्या आपके साथ कोई ऐसी घटना हुई जिसमें लगा हो की आपने ईमानदारी का पालन किया था ? उस घटना के बारे में लिखिए |
उत्तर : छात्र अपना अनुभव स्वयं लिखें |
प्रश्न ( 3 ) : पर्यावरण संरक्षण पर पांच वाक्य लिखिए |
उत्तर : पर्यावरण संरक्षण –
- हमें जल को प्रदूषण से बचाना होगा |
- वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नए पौधे लगाने होंगे |
- ध्वनि प्रदूषण कोकम करने के लिए तेज ध्वनि वाले यंत्रों का प्रयोग कम करना होगा |
- पर्यावरण संतुलन पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है |
- हमें इसके लिए स्वयं जागरूक होना होगा |
प्रश्न ( 4 ) : उन लोगों की सूची बनाइये जो आपके विद्यालय के कामों में सहयोग देते हैं ? और यह भी लिखिए की उनके सहयोग से आपको क्या लाभ हुआ ?
उत्तर :
- रसोइया – हमने उनसे बिठकर सबके साथ भोजन करने का तरीका सीखा |
- सफाई-कर्मचारी – उनसे हमने साफ़ सफाई के महत्त्व को समझा |
प्रश्न ( 5 ) : अगर कभी दुकानदार गलती से आपको ज्यादा पैसे वापस कर दे तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर : हम ईमानदारी से उसका पैसे वापस कर देंगे |