नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे। आपका इस लेख UP Board Solutions में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान के Class-5 Science के Chapter-1 परिवार कल, आज और कल के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —
UP Board Solutions for Class-5 Science Chapter-1 परिवार कल, आज और कल
अभ्यास प्रश्न Chapter-1 परिवार कल, आज और कल
प्रश्न 1 :- बदलाव के कारण लिखो –
उत्तर 1-
(1) टुइयां के परिवार में .. नए बच्चे के जन्म होने पर
(2) शरद के परिवार में .. तबादला होने पर
(3) उज्मा के परिवार में ..विवाह होने पर
प्रश्न 2 :- परिवार में बदलाव किन-किन कारणों से होता है ?
उत्तर 2 : परिवार में बदलाव के निम्नलिखित कारण होते हैं –
- नए बच्चे के जन्म होने पर
- विवाह होने पर
- पढ़ाई के लिए बाहर जाने पर
- घर से दूर नौकरी करने के कारण
- तबादला होने पर
- रोजी-रोटी और काम की तलाश में
प्रश्न 3 :- अपने दादा-दादी या नाना-नानी से पता करिए की जब वे आपकी उम्र के थे , तब उनके परिवार में कौन-कौन था ?
उत्तर : दादा-दादी या नाना-नानी जब हमारी उम्र के थे तो उनके परिवार में उनके माता – पिता , दादा – दादी , चाचा -चाची व उनके भाई – बहन थे |
प्रश्न ( 4 ) :- गोपाल के परिवार में क्या-क्या काम होता था ?
उत्तर 4 : गोपाल के परिवार में खेती का कार्य , मिटटी के बर्तन बनाना , चारपाई बुनना , बांस से चीजें बनाना तथा सिलाई का कार्य किया जाता था |
प्रश्न ( 5 ) : गोपाल को गाँव छोड़ना क्यों अच्छा नहीं लगा ?
उत्तर 5 : गोपाल को गाँव छोड़ना क्यों अच्छा नहीं लगा क्योकि उसके पास कोई ऐसा दोस्त नहीं था जिससे वह अपने मन की बात कर सके |
प्रश्न ( 6 ) : खेती करने के बाद मनुष्य के जीवन में क्या बदलाव आया ?
उत्तर 6 : खेती में बहुत लोगों की जरूरत पड़ती थी , इसलिए बहुत से सदस्य मिलजुल कर एक साथ रहने लगे | इससे एक बड़ा परिवार बना | परिवार की जरूरतें केवल खेती से पूरी नहीं होती थी | अत: व्यापार तथा अन्य व्यवसाय विकसित हुए |