UP Board Solutions for Class-4 Science Chapter-01 हमारा परिवार – हमारी पहचान (Hamara Parivar Hamari Pahchan)

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे। आपका इस लेख UP Board Solutions में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के माध्यम से हम लोग UP Board के विज्ञान के Class-4 Science के Chapter-1 हमारा परिवार – हमारी पहचान (Hamara Parivar Hamari Pahchan)  के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे, आशा करते हैं कि आपको यह पसन्द आयेगा —

Table of Contents

UP Board Solutions for Class-4 Science Chapter-01 हमारा परिवार – हमारी पहचान (Hamara Parivar Hamari Pahchan)


अभ्यास प्रश्न पाठ-1 हमारी पहचान

प्रश्न (1) : नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

प्रश्न 1(क) : परिवार से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर– जिन लोगों के साथ हम रहते हैं , वही हमारा परिवार होता है | कुछ परिवार बड़े होते हैं कुछ छोटे |

प्रश्न 1(ख) : परिवार हमारे लिए क्यों महत्त्वपूर्ण है ?

उत्तर- परिवार में रहकर हमारी जरूरते पूरी होती हैं और परिवार के सभी लोग एक दूसरे से स्नेह करते हैं | साथ ही परिवार के लोग परेशानी के समय एक-दूसरे की सहायता भी करते हैं |

प्रश्न 1(ग) : हमें अपने परिवार के लिए क्या-क्या करना चाहिए ?

उत्तर- परिवार में हमें एक-दूसरे का आदर करना चाहिए , सभी की बातें सुननी और समझनी चाहिए | परिवार में किसी के बीमार होने पर उसकी देखभाल करनी चाहिए , एक- दूसरे के साथ विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए और परिवार के लोगों के कामों में सहयोग करना चाहिए |

प्रश्न (2) : अंतर स्पष्ट कीजिए-

प्रश्न 2(क) : संयुक्त परिवार (ख) एकाकी परिवार

उत्तर

  • संयुक्त परिवार में लोगों की संख्या ज्यादा होती है , ऐसे परिवार में माता-पिता के साथ दादा-दादी , चाचा-चाची, और उनके बच्चे होते हैं | सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं | जबकि एकाकी परिवार में कम लोग रहते हैं, ऐसे परिवार में माता-पिता और उनके बच्चे ही होते हैं |

प्रश्न (3) : सही कथन पर सही ( ✓ ) और गलत पर ( ✗ ) का निशान लगाइए –

उत्तर 3-

(क) अंकिता का परिवार एकाकी परिवार है | ( ✗ )

(ख) सायरा और निगार संयुक्त परिवार में रहते हैं | ( ✗ )

(ग) परिवार के साथ रहते हुए हम सीखते हैं | ( ✓ )

(घ) परिवार हमारी सुरक्षा करता है | ( ✓ )

(ड.) संयुक्त परिवार में माता-पिता , दादा-दादी, चाचा-चाची सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं | ( ✓ )

(च) एकाकी परिवार में माता-पिता उनके बच्चे ही होते हैं | ( ✓ )

(छ) परिवार से हमें पहचान मिलती है | ( ✓ )

प्रश्न (4) : घर के किसी बड़े को उनके बचपन का कोई मजेदार किस्सा बताने को कहिए |

उत्तर 4-

मैने दादी से पूछा, “दादी, आपके बचपन का कोई मजेदार किस्सा बताइए।”
दादी मुस्कुराईं और बोलीं, “एक बार मैं स्कूल भागकर मेले चली गई थी। घर लौटते ही पिताजी ने पूछा, ‘होमवर्क हुआ?’ मैंने कहा, ‘हाँ, झूले में!'”
सब हँस पड़े!

प्रश्न 5 (क) : आपके परिवार में कौन-कौन हैं ? आपका परिवार संयुक्त परिवार या एकाकी परिवार है ? लिखिए |

उत्तर – मेरे परिवार में माता-पिता , दादा-दादी, चाचा-चाची, भाई -बहन हैं, इसीलिए हमारा परिवार संयुक्त परिवार है |

प्रश्न 5 (ख) :- पता करके लिखिए आपकी कक्षा में कितने लोग संयुक्त परिवार में और कितने एकाकी परिवार में रहते है ?

उत्तर कक्षा में सभी लोगों का परिवार संयुक्त परिवार है |

प्रश्न (6 ) : यदि आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जिसे दिखाई नहीं देता है | उसको आपके साथ खेलना है | आप उसके साथ कौन सा खेल, खेल सकते है , लिखिए |

उत्तर- पहेली पूछने वाला खेल , वस्तुओं को छूकर पहचान करने वाला खेल भी खेल सकते हैं |

प्रश्न (7) : ‘लड़का-लड़की समान है’ पर स्लोगन लिखें और कक्षा में चिपकाएँ |

उत्तर- लड़का-लड़की एक समान , यही संकल्प , यही अभियान |

प्रश्न (8) : आपको कौन सा त्यौहार पसंद है और क्यों ? अपनी पसंद के त्यौहार का चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए |

उत्तर – मुझे दीवाली त्यौहार सबसे ज़्यादा पसंद है क्योंकि इस दिन हम घर की सफाई करते हैं, रंगोली बनाते हैं और रात को दीपक जलाते हैं। मैं अपने मम्मी-पापा के साथ पटाखे चलाता हूँ और मिठाइयाँ खाता हूँ। सारा घर रोशनी से चमकता है। दीवाली का उजाला सबके चेहरे पर मुस्कान ला देता है।

प्रश्न (9) : अंकिता ने अपने परिवार को इस प्रकार चित्र के द्वारा दर्शाया गया है | आप भी अपने परिवार को चित्र द्वारा दर्शाइये –

उत्तर – हमारे परिवार को चित्र –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.